प्रकृति हो या फिर संस्कृति नैनीताल बेहद खूबसूरत है. यहां की आब-ओ-हवा, माल रोड का सफर, बोट में झील की सैर. और भी न जाने क्या- क्या. लेकिन नैनीताल के आस-पास कई ऐसे हिल स्टेशन हैं. जो पर्यटन के मानचित्र पर वो रुतबा नहीं रखते. जो नैनीताल का है. लेकिन इन जगहों की प्राकृतिक बेमिसाल है.
हम बात कर रहे हैं, नैनीताल के पास स्थित खूबसूरत डेस्टिनेशन भवाली की
भवाली
नैनीताल से भवाली की दूरी बहुत ज्यादा नहीं है. प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही भवाली अपने फलों के लिए जाना जाता है. यहां बड़ी मात्रा में फल मिलते हैं. इसलिए जब कोई पर्यटक भवाली आता है. फल जरूर खरीदता है.
नैनीताल से दूरी
भवाली की नैनीताल शहर से दूरी कोई 11 किमी. है. भवाली नैनीताल के साथ अल्मोड़ा, रानी खेत, भीमताल, मुक्तेश्वर और रामगढ़ से जुड़ा हुआ है. भवाली हिल स्टेशन चारों तरफ से फलों की पट्टी से जा हुआ है. कुछ वैसे ही जैसे चाय के बागानों से तमिलनाडु का खूबसूरत डेस्टिनेशन ऊटी.
और पढ़े: बाबा नीम करौरी का धाम
कौन से फल मिलते हैं ?
मार्च, अप्रैल: आड़ू, पुलम, अंगूर
मई, जून, जुलाई : नाशपाती, बाबूखुशा, आड़ू
अगस्त, सितंबर: सेब की कई प्रजातियां
अक्टूबर, नवम्बर: वालनेट, चेसनेट, खुमानी
दिसम्बर, जनवरी: माल्टा, पहाड़ी नींबू, रसभरी, संतरा
तो अगली बार जब नैनीताल आइए, भवाली जरूर जाइए, यहां की प्राकृतिक नजारों के साथ फलों की मिठास का आनंद लीजिए.
और पढ़े: वो झील जो बदलती है रंग